ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि पिछले सात दिनों (15 से 21 अप्रैल) में ही मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस दौरान 158 संक्रमित मिले हैं। औसत देखा जाए तो रोज 22 से अधिक मरीज हैं।
हर घंटे में लगभग एक मरीज। इससे पहले (दो मार्च से 14 अप्रैल तक) 45 दिनों में 150 मरीज मिले। अब तक कुल 4289 सैंपल लिए गए हैं। इनमें 235 रैपिड किट टेस्ट हैं। कुल सैंपल में से 295 मरीज मिले हैं। इस तरह जांच में हर 16 वां सैंपल पॉजिटिव आ रहा है।
मार्च में सिर्फ 12 केस मिले थे। 31 दिनों में से सिर्फ आठ दिन ऐसे रहे जिनमें सैंपल पॉजिटिव आए। अप्रैल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया है जब कोई संक्रमित न मिला हो। इनमें 11 और 17 अप्रैल को 39-39 मरीज मिले। सबसे ज्यादा जमाती और उनके संपर्क में आए लोग है। इनकी संख्या 104 है।