मथुरा जनपद में वृंदावन के शेरगढ़ रोड पर बाबा मान सिंह स्कूल के पास अधेड़ का शव खून से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई। सिर से लेकर चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस प्रथम दृष्टया सांड़ आने से भैंसों में भगदड़ मचने पर हाथों में फंसी जंजीर से पांच सौ मीटर तक घसीटने के कारण अधेड़ की मौत मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण साफ हो सकेगा।
बुधवार की सुबह नौ बजे वृंदावन पुलिस को सूचना मिली कि बाबा मान सिंह स्कूल के पास अधेड़ का खून से लथपथ शव पड़ा है। क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी, कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे समेत सभी अफसर पहुंच गए। आसपास तलाश की तो कुछ ऐसा खास नहीं मिला जो कि हत्या की तरफ इशारा कर रहा हो।