बिहार जा रहे युवकों की बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह नोएडा से बिहार जा रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


लॉकडाउन में काम नहीं होने के कारण नोएडा में रहने वाले बिहार के कुछ युवक बाइकों पर सवार होकर अपने परिजनों के साथ बिहार जा रहे थे। सभी लोग अलग-अलग बाइकों पर सवार थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे नगला खंगर क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गई।