मथुरा के कोसीकलां में पुलिस ने अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश का फर्जी पास बनाकर प्रयागराज सवारियों को ले जा रही ट्रैक्सी को चालक सहित पकड़ा है। पुलिस ने टैक्सी को सीज कर चालक के खिलाफ धोखाधड़ी और सवारियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है।
बुधवार की दोपहर में एसपी ग्रामीण श्रीशंचद्र यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके सामने बॉर्डर से एक इनोवा आई। इनोवा चालक मनोज कुमार पुत्र रामकिशोर शर्मा, निवासी औरेया ने पूछे जाने पर उसने प्रयागराज जाने के लिए अपर मुख्य सचिव से पास जारी करने की बात कही। मांगने पर चालक ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी पास दिखाया।
शंका होने पर एसपी देहात श्रीशचंद्र ने इसकी पुष्टि लखनऊ फोन मिलाकर की। जहां से पता चला कि ऐसा कोई पास उनके या विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। जिसके बाद चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चालक ने पास को फ