मोदीनगर और गाजियाबाद में पिछले कई माह से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले पांच माह में अलग-अलग स्थानों से 100 से ज्यादा मोबाइल लूट चुके हैं। लूटने के बाद मोबाइल फोन एक दुकानदार के माध्यम से बेच देते थे। बाद में पैसों का बंटवारा करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
टीपी नगर क्षेत्र में एचआरएस चौक के पास शुक्रवार शाम बाइक सवार तीन युवकों ने ऑटो से उतरकर जा रही युवती से मोबाइल झपट लिया और बाइक पर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पीछा किया। 200 मीटर दूरी पर एसओ टीपी नगर दिनेश कुमार चेकिंग कर रहे थे। लोगों ने शोर मचाया तो बाइक से बदमाश भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने भी पीछा किया। सामने से पुलिस की गाड़ी आते देखकर बाइक फिसल गई, जिसके बाद तीनों बदमाश गिर गए। भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों को भीड़ से छुड़ाया और थाने भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शुभम, सौरभ और हिमांशु निवासी मोदीनगर हैं। जिनके पास से एक बाइक बरामद हुई है। बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर भी फर्जी पाया गया, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
गिरोह का सरगना शुभम है। पूछताछ में शुभम ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद के कविनगर, मोदीनगर, परतापुर, कंकरखेड़ा में शाम होने के बाद मोबाइल लूट करते थे। एक मोबाइल को दो से तीन हजार रुपये में बेच देते थे। इसी गिरोह ने परतापुर के गेझा मार्ग पर महिला से 20 दिन पहले पर्स लूटा था। बाद में सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने भी तीनों युवकों से पूछताछ की।
मोबाइल लूटकर बाइक से भाग रहे तीन बदमाशों को पकड़ा